दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉल का फीचर आ गया है, हालांकि अभी यह कुछ ही यूजर्स को मिल रहा
है। वैसे व्हाट्सऐप का ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के बीटा
यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इस फीचर की जानकारी फेसबुक के सीईओ मार्क
जुकरबर्ग ने हाल ही में हुए फेसबुक के वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस में दी थी।
रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर एंड्रॉइड बीटा
यूजर्स के लिए अपडेट हो चुका है। इसके लिए यूजर का वर्जन 2.18.39 या
उससे ऊपर होना चाहिए।
यह फीचर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप्प के 2.18.145 वर्जन पर उपलब्ध हो गया है। व्हाट्सऐप को ट्रैक करने वाले WABetaInfo
ने भी इसकी जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी है। वहीं आईओेएस डिवाइस के लिए यह
फीचर 2.18.52 वर्जन पर मिल रहा है।
अपने व्हाट्सऐप पर ऐसे चेक करें यह फीचर
कैसे करेगा काम
सबसे पहले अपने
ऐप को ओपन करें
अब सबसे पहले
किसी फ्रेंड को वीडियो कॉल करें
अब अगर आपको वीडियो कॉलिंग के दौरान वीडियो कॉल में किसी को ऐड करने (Add
participant) का विकल्प मिल रहा है तो समझ लीजिए कि आपके ऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का
फीचर आ गया है।